Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)। परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहाल इलाके में बुधवार देर रात कांग्रेस के पश्चिमी कालीमाटी पंचायत अध्यक्ष ताहिर मलिक की कपड़ा दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी की चोरी कर ली। अपराधियों ने इस दौरान पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ की।
चोरी की घटना देर रात की बताई जा रही है, जब चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखी नकदी चुरा ली। चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह ऊपर की ओर मोड़ दिया, ताकि उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद न हो सकें। कैमरे की फुटेज में कैमरे से छेड़छाड़ किए जाने के स्पष्ट संकेत मिले हैं।
गुरुवार सुबह जब ताहिर मलिक दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल परसुडीह थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया गया है।
दुकानदार ताहिर मलिक के अनुसार, यदि चोर दुकान के भीतर और अंदर तक घुस जाते तो मुख्य ताला तोड़कर कपड़ों का पूरा सामान भी ले जाते, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी के कारण नुकसान कुछ हद तक सीमित रहा। शुरूआती आकलन के अनुसार चोरी की रकम करीब 30 से 40 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है। इस मामले में ताहिर मलिक ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक