राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘आह्वान–द कॉल टू यूथ’ कार्यशाला 11 जनवरी को, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी
लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में ‘आह्वान–द कॉल टू यूथ’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से गायत्री शक्तिपीठ गोमती नगर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘आह्वान–द कॉल टू यूथ’ कार्यशाला 11 जनवरी को, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी


लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में ‘आह्वान–द कॉल टू यूथ’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से गायत्री शक्तिपीठ गोमती नगर लखनऊ में होगी।

यह आयोजन माता भगवती देवी शर्मा एवं अखण्ड दीप के जन्म शताब्दी महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ (दिया) लखनऊ में आयोजित हाेगा। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, आत्मविकास और चरित्र निर्माण की चेतना को जाग्रत करना है।

कार्यशाला की प्रमुख थीम माइंड, मॉरल्स और मोटिवेशन है, जिसके अंतर्गत युवाओं को सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों, अनुशासित जीवनशैली और आत्मप्रेरणा के मार्ग पर अग्रसर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायी संवाद, प्रश्नोत्तर सत्र तथा पुस्तक मेला भी आयोजित होंगे। यह कार्यशाला युवाओं को अपने जीवन लक्ष्य स्पष्ट करने, सामाजिक दायित्वों को समझने तथा राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह