Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 09 जनवरी (हि.स.)। नए वर्ष की शुरुआत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बड़ी राहत देते हुए ओडिशा सरकार के पंचायती राज विभाग ने जनवरी से लगभग 10 लाख लाभार्थियों को पक्के घर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नायक ने दी।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित परिवारों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। मंत्री ने इसे जरूरतमंद परिवारों के लिए नए वर्ष का उपहार बताते हुए कहा कि सरकार आवासहीन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
मीडिया से बातचीत में मंत्री नायक ने बताया कि राज्यभर से पीएमएवाई के तहत करीब 37 लाख लोगों ने आवास सहायता के लिए आवेदन किया था। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग 34 लाख आवेदकों को पात्र लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों की सूची को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। राज्य सरकार इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने के लिए केंद्र के साथ लगातार समन्वय कर रही है। स्वीकृति मिलने के बाद लाभार्थियों को पक्के मकानों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
मंत्री ने कहा, “जनवरी से चरणबद्ध तरीके से पीएमएवाई के तहत घरों का वितरण किया जाएगा। पहले चरण में 10 लाख पक्के घरों के लिए सहायता दी जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शेष पात्र लाभार्थियों को आगे के चरणों में योजना का लाभ दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो