Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 356.280 ग्राम चरस (भांग) बरामद की है। इस संबंध में पुलिस थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम विशेष शाखा शिमला में तैनात एसआई सुशील कुमार अपनी टीम के साथ समरहिल चौक के पास पुलिस पोस्ट के समीप गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें एक गोपनीय सूत्र से विश्वसनीय सूचना मिली कि गांव धराड़ा (चैली) स्थित जोध सिंह बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर श्याम लाल ठाकुर अपने कुछ साथियों के साथ कमरे से नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कमरे में चार युवक मौजूद पाए गए। पुलिस द्वारा कमरे की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 356.280 ग्राम चरस बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्याम लाल ठाकुर पुत्र जोध सिंह, निवासी गांव रंगाड़, डाकघर व तहसील ओट, जिला मंडी, वर्तमान निवासी जोध सिंह भवन चैली (उम्र 29 वर्ष), अजय कुमार पुत्र बलदेव सिंह, निवासी गांव व डाकघर पेखा, तहसील चिरगांव, जिला शिमला (उम्र 31 वर्ष), सुरेंद्र सिंह पुत्र ताराचंद, निवासी गांव डमर, डाकघर जाहू, तहसील निर्मंड, जिला कुल्लू (उम्र 33 वर्ष) और आकाश ठाकुर पुत्र भूपेंद्र सिंह, निवासी गांव सराह, डाकघर बनाह, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जा रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा