Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मामले में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : एसपी सिटी
मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार स्थित हिंदू कॉलेज में गुरूवार शाम को बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे फरहाद अली (21 वर्ष) पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। दिन दहाड़े इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित छात्र आरुष उर्फ अनुराग भाग गया। आग की लपटों में घिरा छात्र अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागा तो अन्य छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। कुछ छात्रों ने पानी डालकर आग बुझाकर फरहाद की जान बचाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना के पीछे की सही वजह तलाशने में जुटी है। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि मामले में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।
मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला निवासी नवाब अली का बेटा फरहाद अली हिंदू कॉलेज में बीकॉम का छात्र है। छात्र ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे वह बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचा था। फरहाद ने हिंदू कॉलेज में पहली मंजिल के कक्ष संख्या 51 में परीक्षा दी थी। शाम करीब चार बजे परीक्षा छूटने के बाद फरहाद अपने अन्य साथियों के घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरुष उर्फ अनुराग मिल गया और उसने बोतल में लेकर आए ज्वलनशील पदार्थ फरहाद के ऊपर पर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी। यह घटना कक्ष संख्या 41-42 के सामने हुई। छात्र आग की लपटों में घिरा छात्र अपनी जान बचाने को इधर उधर भागने लगा। जिससे छात्र- छात्राएं में भी चीख पुकार मच गई।
कॉलेज के ही तीन छात्र दीपक, प्रियांश और ध्रुव पाठक आ गए और उन्होंने पानी डालकर छात्र के कपड़ों में लगी आग बुझा दी लेकिन तब फरहाद की दोनों जांघ और हाथ बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद तीनों छात्र उसे स्कूटी पर बैठा कर ताड़ीखाना चौराहे के पास एक निजी डॉक्टर के पास ले गए लेकिन वहां से डॉक्टर ने पुलिस का मामला होने की बात कहकर इलाज करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद छात्र फरहाद को साईं अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया। इसी दौरान छात्र के पिता नवाब और अन्य परिजन आ गए। वह छात्र को जिला अस्पताल ले गए और भर्ती करा दिया। यहां उपचार कराने के बाद छात्र ने बताया कि हमला करने वाला आरुष उर्फ अनुराग हिंदू कॉलेज में ही बीए का छात्र है। उसने हमला क्यों किया। उसे नहीं पता है। घटना की जानकारी मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपित आरुष उर्फ अनुराग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हिंदू कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है और अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर घटना की सही वजह तलाशने में पुलिस लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल