Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिरोजाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। थाना रजावली पुलिस टीम ने गुरुवार को 15 दिन पूर्व सर्राफा दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान व अवैध असलहा बरामद किया है।
थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत 22 दिसंबर 2025 की रात्रि में ग्राम नगला बीच स्थित बाजार से सर्राफा की दुकान का शटर तोडकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष रजावली बृजकिशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए वांछित 03 अभियुक्तगण मानवेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र रघुराज सिंह निवासी जरौली कला थाना टूण्डला, सच्चिदानन्द पुत्र ब्रजराज पुरी निवासी हैवतपुर करखा थाना नसीरपुर व पुष्पेन्द्र उर्फ गब्बर पुत्र मुकेश कुमार निवासी गोहाना थाना फरिहा को सूचना पर नगला पार बम्बा मजार थाना क्षेत्र रजावली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया 641 ग्राम सोने व चांदी के आभूषण, घटनास्थल के आस-पास से चोरी किया हुआ तार व केबिल (143 किलो प्लास्टिक केबिल तार , 37 किलो प्लास्टिक केबिल छीलन ,73 किलो कॉपर तार छिला हुआ), 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो कार (यूपी-83-एटी-8906) बरामद हुए है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त मानपाल उर्फ मौनपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गोहाना थाना फरिहा मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़