Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनरल स्टोर/पान मसाला की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नकद धनराशि, इनामी कूपन, अवैध तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
गौरतलब है कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नजरबाग में स्थित रजनीश कुमार गुप्ता की जनरल स्टोर/पान मसाला की दुकान में 03/04 जनवरी 2026 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था।
इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी कैमरों, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की। आज 08 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत परागी तालाब के पास स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी के 3,550 रुपये नकद, 1 लाख 96 हजार 100 रुपये के इनामी कूपन, एक अवैध तमंचा तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम पुत्र राजू निवासी कुल्हैड़ा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर, संजय उर्फ संजू पुत्र मूरध्वज निवासी इटैलिया थाना जरिया जनपद हमीरपुर, मनीष पुत्र जगमोहन निवासी इटौरा थाना मझगवां जनपद हमीरपुर तथा अमन उर्फ अभिषेक पुत्र अन्नू निवासी गांधीनगर मोहल्ला नंबर-125 थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के रूप में हुई है।
सहायक पुलिस अधीक्षक मेंविस टॉक ने गुरुवार काे बताया कि चारों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चोरी की घटना के सफल खुलासे से क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह