Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 09 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक निजी निधि कंपनी के संचालक और उसकी सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिव नगर कैंप, यमुनानगर निवासी नासमा पत्नी मोहम्मद खलील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसने सेक्टर-17 क्षेत्र स्थित एक निजी निधि कंपनी के कार्यालय में बैंक एफडी के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये जमा कराए थे। कंपनी के संचालक रहीश खान और उसकी सहयोगी सीमा बेगम ने निवेश पर आकर्षक लाभ देने का भरोसा दिलाया था। पीड़िता के अनुसार, तय अवधि पूरी होने के बाद जब वह अपनी जमा राशि वापस लेने कंपनी के कार्यालय पहुंची तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, रकम की मांग करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। कुछ दिन बाद जब वह अपने परिवार के सदस्य के साथ दोबारा कार्यालय गई तो वहां करीब 50 से 60 अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि कंपनी ने उनके साथ भी इसी तरह की ठगी की है।
इसके बाद कंपनी का कार्यालय बंद मिला और कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। धमकियों से भयभीत पीड़िता ने बताया कि वह और उसका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सेक्टर-17 थाना पुलिस ने कंपनी संचालक और उसकी सहयोगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी उप निरीक्षक लाभ सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों की भूमिका, कंपनी से जुड़े दस्तावेजों और अन्य संभावित पीड़ितों की शिकायतों की भी गहनता से पड़ताल की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यदि और पीड़ित सामने आते हैं तो मामले में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार