जिले के वीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आंनद दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि के रूप मेंआमंत्रित
सहरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में संपूर्ण बिहार से 10 बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को आमंत्रित किया गया है.जिसमें सहरसा जिला से ग्राम पंचायत वीरगांव के मुखिया प्रतिनिधि के रूप में अर्चन
अर्चना आनंद


सहरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में संपूर्ण बिहार से 10 बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को आमंत्रित किया गया है.जिसमें सहरसा जिला से ग्राम पंचायत वीरगांव के मुखिया प्रतिनिधि के रूप में अर्चना आंनद का चयन बिहार सरकार द्वारा किया गया है.

राजनीति का मूल उद्देश्य हमेशा जनता के हित में निर्णय लेना होना चाहिए.आज जब कई जगह शोर, भ्रम और दिखावे की राजनीति हावी है. ऐसे समय में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि हम सच्चाई, पारदर्शिता और ज़मीनी मुद्दों पर आवाज़ बुलंद करें.मैं अपने क्षेत्र के उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूँ जो विकास, सम्मान और शांति की राजनीति को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं.हमलोग मिलकर ऐसी राजनीति को मज़बूत करें जो जनता को जोड़ती है, तोड़ती नहीं.जो वादे करती हूं और जितने के बाद उसको पूरा भी करती हूं.उसको जमीन पर भी उतारती भी हूं.सिर्फ संख्या में गिनती की बात नहीं करती.इन्होनें पंचायत वासियों को तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद की है.

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार