पूर्णिया में महादलित व एससी-एसटी समुदाय के बीच कंबल वितरण
पूर्णिया, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंदों को सुरक्षा एवं राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अमौर प्रखंड में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड विकास
कंबल वितरित करते अधिकारीगण


पूर्णिया, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंदों को सुरक्षा एवं राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अमौर प्रखंड में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमौर द्वारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ज्ञानडोव के वार्ड संख्या दो एवं तीन स्थित महादलित टोला एवं अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रशासन की ओर से शीतलहर से बचाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने, ठंड से सुरक्षा के उपाय अपनाने तथा किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन द्वारा समय पर की गई इस राहत व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह