जालौन में अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 40 पेटी देशी शराब बरामद
उरई, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन की कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मध्य प्रदेश के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये की 40 पेटी अवैध देशी शराब ज
आरोपी


उरई, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन की कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मध्य प्रदेश के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये की 40 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की है। ये शराब तस्कर बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में अवैध शराब सप्लाई की योजना बना रहे थे।

बता दें कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के बंगरा रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी की रोककर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गुजरात नंबर की एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। कार में 40 पेटियां मिलीं, जिनमें कुल 2000 क्वार्टर (छोटी बोतलें) मध्य प्रदेश की देशी शराब भरी थीं।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी चंदन शिवहरे, गुड्डू दोहरे, रवि शिवहरे, गजेंद्र पाल मध्य प्रदेश के भिंड और दतिया जिले के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान हमें एक संदिग्ध वाहन मिला। जांच में वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। यह शराब मध्य प्रदेश में बनी हुई है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 40 पेटी मध्य प्रदेश में निर्मित देशी शराब बरामद की गई है। पूरे मामले की गहन जांच जारी है ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा