पॉक्सो एक्ट के आरोपित से परेशान पीड़ित परिवार ने शुरू किया अनशन
हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली के एक गांव निवासी बलात्कार का आरोपित जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के लड़के का फर्जी मुकदमे में चालान करन
पास्को एक्ट के आरोपी से परेशान पीड़ित परिवार ने शुरू किया अनशन


हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली के एक गांव निवासी बलात्कार का आरोपित जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के लड़के का फर्जी मुकदमे में चालान करने से आहत पीड़ित परिवार ने न्याय की आस लगा गुरुवार से कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में अनशन शुरू कर दिया है।

पीड़िता ने बताया कि बीते 3 नवम्बर को उसकी नाबालिग पुत्री भैंस की तलाश में गल्ला मंडी के पीछे खेतों में गई। थी जहाँ चंद्रभान ने पकड़कर सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार किया। कोतवाली में चंद्रभान के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करराया। जेल से छूटने के बाद से आरोपित राजीनामा का दबाव बना रहा है। पीड़िता के भाई को रास्ते में पकड़कर मारपीट और अश्लील वीडियो बनाकर राजीनामा का दबाव बनाने लगे। जिसका पुलिस ने संज्ञान लेकर पीड़िता के भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाकर चालान कर दिया। इसी से आहत परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर अनशन पर परिवार बैठ गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा