Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 07 जनवरी (हि. स.) | उत्त्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र में चांदपुर चुंगी के पास एक चाय की दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई कहासुनी में कुछ युवकों ने ड्यूटी से लौट रहे होमगार्डों पर जानलेवा हमला कर दिया | इस हमले में एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है |
होमगार्ड वीरेश कुमार अपने साथी अनिल कुमार और विनोद कुमार के साथ नहटौर थाने से ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे। मार्ग में चांदपुर चुंगी के पास तीनों एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके । दुकान पर पहले से मौजूद कुछ युवकों से कुर्सी पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। बहस बढ़ते ही युवकों ने होमगार्डों पर लात घुसों तथा वहां मौजूद सामानों के साथ हमला कर दिया ।
घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए। हमले में तीनों होमगार्ड जवान घायल हो गए। इनमें से होमगार्ड वीरेश कुमार को नहटौर सीएससी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया | नहटौर थाना अध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि इस मामले में पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी |--------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र