प्रधान पुत्र पर हमले का एक आरोपित गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में थाना जसराना पुलिस ने बुधवार को प्रधान पुत्र पर जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्यवाही की है। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फकीरा की प्र
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में थाना जसराना पुलिस ने बुधवार को प्रधान पुत्र पर जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्यवाही की है।

थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फकीरा की प्रधान शीला देवी 10 दिसंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय नगला फकीरा मार्ग पर सी.सी. रोड का निर्माण कार्य करा रही थी। तभी स्थानीय सूरजपाल अपने पुत्र अशुंल के साथ ट्रैक्टर को सी.सी. कार्य के ऊपर से निकालने लगा। जिसका ललित पुत्र धर्मवीर ने विरोध किया। इसका विरोध करने पर आरोपित सूरजपाल ने अपने अन्य सह आरोपितों के साथ प्रधान पुत्र धर्मवीर पर लाठी-डन्डों तथा धारदार हथियार फावड़ा से हमला कर दिया था। इस हमले में धर्मवीर के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त मामले के आरोपित सूरजपाल को नगला रामा तिराहा से गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़