Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर कोतवाली स्थित ललतारौ पुलिस पर बनी दुकानों में बीती देर रात आग लगने से करीब सात दुकानें जलकर राख हो गई। दमकल की गाड़ियाें ने आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपये का सामान जल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात लगभग डेढ़ बजे के करीब ललतारौ पुल पर स्थित एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि रेलवे रोड पर सीवर कार्य चलने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फायर स्टेशन से शंकराचार्य चौक और चंडी चौक होते हुए वैकल्पिक मार्ग से आना पड़ा, जिससे करीब एक घंटे की देरी हो गई। जब तक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक सभी दुकानें पूरी तरह धू-धू कर जल चुकी थीं।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दुकानों के शटर तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था। जिन दुकानदारों की दुकानें जल गईं, उनका कहना है कि उनकी पूरी रोजी-रोटी आग में जलकर खाक हो गई है। अब उनके सामने जीवन यापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासनिक स्तर पर जांच के बाद ही आग के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला