सड़क सुरक्षा माह पर गंगा सभा ने दिलाई जागरूकता शपथ
हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगा सभा क
शपथ लेते हुए लोग


हरिद्वार, 06 जनवरी (हि.स.)।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा सामाजिक दायित्व है। शपथ के माध्यम से आमजन को यह संकल्प दिलाया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे।कार्यक्रम में गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, सचिव शैलेश गौतम, सचिव उज्ज्वल पंडित, तथा तीर्थ पुरोहितगण हिमांशु वशिष्ठ, राजकुमार झा, अमित झा,आदिउपस्थित रहे।

परिवहन विभाग की ओर से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) निखिल शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुश्री नेहा झा एवं परिवहन कर अधिकारी सुश्री वरुणा सैनी ने सहभागिता करते हुए सड़क सुरक्षा माह के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नागरिकों से यातायात नियमों के पालन में सक्रिय सहयोग की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला