Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 06 जनवरी (हि.स.)। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के कक्ष में मंगलवार काे बच्चों, अभिभावकों के लिए बाल फ़िल्म ‘भूतनाथ’ का विशेष प्रदर्शन किया गया। फ़िल्म में परिवार के भीतर प्रेम, देखभाल और आपसी रिश्तों को संवेदनशीलता एवं सौम्य हास्य के साथ प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी आयु वर्ग के दर्शकों ने सराहा।
फिल्म काे देखने के लिए आसरा शेल्टर होम के विशेष रूप से सक्षम बच्चों सहित 4 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अपने माता-पिता और दादा-दादी और नाना-नानी के साथ उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य शेल्टर होम्स के बच्चों के साथ ब्राइटलैंड स्कूल व कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। आयोजन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपल्याल, जेबी गोयल, डीके पांडेय, वरिष्ठ फोटो पत्रकार गोपाल थापा और नेचर साइंस इनिशिएटिव के संस्थापक रमन प्रसाद माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार