फतेहाबाद की बाहरी कॉलोनियों के लिए सीवरेज लाइन को मिली मंजूरी
फतेहाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर की बाहरी कालोनियों हंस कालोनी, फ्रेंडस कालोनी, स्वामी नगर आदि के लोगों को जल्द ही सीवरेज लाइन की सुविधा मिल पाएगी। इन कालोनियों में सीवरेज लाइन डालने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 24.41 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। इन क
फतेहाबाद। बीजेपी जिलाध्यक्ष का आभार जताते विभिन्न कालोनियों के लोग।


फतेहाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर की बाहरी कालोनियों हंस कालोनी, फ्रेंडस कालोनी, स्वामी नगर आदि के लोगों को जल्द ही सीवरेज लाइन की सुविधा मिल पाएगी। इन कालोनियों में सीवरेज लाइन डालने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 24.41 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। इन कालोनियों के लोगों ने सोमवार को बीजेपी जिला कार्यालय में पहुंचकर जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने फतेहाबाद शहर की विभिन्न आऊटर कॉलोनियां जो सालों से सीवरेज लाईन से वंचित थीं, इन्हें अब सीवरेज नेटवर्क से जोडऩे के प्रस्ताव को सरकार की हाई पावर कमेटी द्वारा मंजूरी दे दी है। आने वाले कुछ ही समय पर हंस कॉलोनी, स्वामी नगर, कीर्ति नगर, पुरानी तहसील, डेरा महोल्ला जैसे ऐरिया को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा दिया जाएगा। इन कॉलोनियों के लगभग 3500 घरों तक सीवरेज का कनेक्शन दिया जाएगा। इन कॉलोनियों में सीवरेज नेटवर्क के लिए 200 एमएम डाई, 250 एमएम डाई, 300 एमएम डाई व 350 एमएम डाई के लिए करीब 24.41 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है। इसके अलावा शहर की पुरानी सीवरेज लाईन को भी दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त मेन होल भी बनवाए जाना निर्धारित किया गया है। छोटी लाईनों को बड़ा किया जाएगा। बाहरी कॉलोनी में सीवरेज व पानी निकासी की समस्या लगभग 30 साल पुरानी है, जिसका जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने समाधान करवाने का काम किया है। फतेहाबाद शहर के लिए सीवरेज सुविधा के लिए इतने बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा की भाजपा सरकार का आभार प्रकट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा