Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 06 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार के आदेश पर 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एसपी ने उपस्थित पुलिसकर्मी को जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता बनने की शपथ दिलाई। उन्होंने यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने, सड़क पर बाईं ओर सावधानीपूर्वक चलने, दौड़कर सड़क पार नहीं करने, अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर ही वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्तियों के सवार नहीं होने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाने, किसी भी प्रकार के नशे की स्थिति में वाहन नहीं चलाने, आपातकालीन सेवा वाहनों को प्राथमिकता देने तथा सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने की शपथ दिलाई। साथ ही, सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने एवं अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर