आईएमए विंटर स्पोर्ट्स वीक 2026 का भव्य आगाज
आईएमए विंटर स्पोर्ट्स वीक 2026 का भव्य आगाज
आईएमए भवन बरेली में मंगलवार को आईएमए विंटर स्पोर्ट्स वीक 2026 का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स चेयरमैन डॉ. मनोज अग्रवाल व अन्य चिकित्सक।


बरेली, 6 जनवरी (हि.स.) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली शाखा की ओर से आयोजित आईएमए विंटर स्पोर्ट्स वीक 2026 का भव्य उद्घाटन मंगलवार को आईएमए भवन में हुआ। यह खेल सप्ताह 5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों के लिए ऐसे खेल आयोजन मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने का सशक्त माध्यम हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर डॉ. आई.एस. तोमर ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द और टीम भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए बरेली अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि आईएमए सदस्यों के बीच सकारात्मक ऊर्जा, फिटनेस और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। स्पोर्ट्स चेयरमैन डॉ. मनोज अग्रवाल एवं सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल ने खेल सप्ताह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

स्पोर्ट्स वीक के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उद्घाटन अवसर पर उपाध्यक्ष भावी अध्यक्ष डॉ. रविश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ व युवा चिकित्सक मौजूद रहे।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आईएमए बरेली का यह आयोजन सदस्यों के लिए प्रेरणादायक और यादगार साबित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार