बीडीए ने सीबीगंज में अवैध शोरूम निर्माण काे किया सील
सीबीगंज में अवैध शोरूम निर्माण सील, बीडीए की सख्त कार्रवाई
बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम अवैध शोरूम को सील करते हुए।


बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम अवैध शोरूम को सील करते हुए।


बरेली, 6 जनवरी (हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को थाना सीबीगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन टीम ने ग्राम नदौसी, सीबीगंज रामपुर रोड पर बिना स्वीकृति बनाए गए भूतल व प्रथम तल के विशाल हॉल और शोरूम को सील कर दिया।

बीडीए के अनुसार यह निर्माण अल्पित अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल द्वारा करीब 1520 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया गया था। निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण से कोई मानचित्र स्वीकृति नहीं ली गई थी। अनधिकृत निर्माण पाए जाने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

सीलिंग की कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार, सीताराम, अजीत कुमार साहनी सहित प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने कहा कि विकास क्षेत्र में बिना अनुमति कराए गए किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संपत्ति की खरीद के पहले मानचित्र स्वीकृति से जुड़े अभिलेख अवश्य जांच लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ध्वस्तीकरण और सीलबंद की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

बीडीए ने नागरिकों को सचेत किया है कि केवल स्वीकृत संपत्ति खरीदें, ताकि भविष्य में कानूनी समस्याओं से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार