गुरुजंग नवोदय विद्यालय में पीलिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग और वाटको ने स्थिति की समीक्षा की
भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के खोर्धा जिले के गुरुजंग स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच पीलिया फैलने की खबरों के बाद सोमवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लग
गुरुजंग नवोदय विद्यालय में पीलिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग और वाटको ने स्थिति की समीक्षा की


भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के खोर्धा जिले के गुरुजंग स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच पीलिया फैलने की खबरों के बाद सोमवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग और ओडिशा जल निगम (वाटको) की विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

विद्यालय परिसर में सास्त्य़ प्रभावित छात्रों की चिकित्सकीय जांच और स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई अधिकारियों के अनुसार, इस समीक्षा का उद्देश्य प्रकोप के कारणों की पहचान करना और बीमारी के आगे प्रसार को रोकना है। जांच के तहत वाटको अधिकारियों ने विद्यालय परिसर के 12 विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने एकत्र किए हैं। इन नमूनों को प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीलिया का प्रकोप जल प्रदूषण से जुड़ा है या किसी अन्य कारण से।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो