भुवनेश्वर में विधायक प्रमिला के आवास पर जाजपुर के बीजद नेताओं की हुई बैठक
नेताओं ने पार्टी में किसी भी फूट से इनकार भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के जाजपुर जिले के बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को भुवनेश्वर में विधायक प्रमिला मलिक के आधिकारिक आवास पर एक बैठक की। इस बैठक में बीजद के वरिष्ठ नेता प्
भुवनेश्वर में विधायक प्रमिला के आवास पर जाजपुर के बीजद नेताओं की हुई बैठक


नेताओं ने पार्टी में किसी भी फूट से इनकार

भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के जाजपुर जिले के बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को भुवनेश्वर में विधायक प्रमिला मलिक के आधिकारिक आवास पर एक बैठक की।

इस बैठक में बीजद के वरिष्ठ नेता प्रणब प्रकाश दास, विधायक विश्व रंजन न मलिक और पूर्व सांसद शर्मिष्ठा सेठी शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व मंत्री प्रणब बालबंत राय, विधायक सुजाता साहू और बरचना के बीजद नेता राजनारायण महापात्र भी बैठक में मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य उद्देश्य जाजपुर जिले में बीजद के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और स्थानीय मुद्दों की समीक्षा करना था। नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस तरह की बैठकें आंतरिक समन्वय का नियमित हिस्सा हैं और इन्हें पार्टी में किसी प्रकार के मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

लेकिन हाल ही में बीजद के कुछ नेताओं के दिये जा रहे बयानों के बाद इस तरह की अटकलें थीं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक प्रमिला मलिक ने कहा कि बैठक में जिले और पार्टी से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई और इस तरह की बैठकें पहले भी होती रही हैं। उन्होंने पार्टी में किसी भी तरह की फूट की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है और संगठनात्मक व विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए नियमित रूप से बैठकें की जाती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो