बड़े नाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए 3.67 करोड़ रुपये स्वीकृत
रायपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा दुर्ग जिले के विकासखण्ड-पाटन की बटंग रोड के पास बडे़ नाला में ग्राम नारधी में स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 67 लाख 3 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत योजना से नि
बड़े नाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए 3.67 करोड़ रुपये स्वीकृत


रायपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा दुर्ग जिले के विकासखण्ड-पाटन की बटंग रोड के पास बडे़ नाला में ग्राम नारधी में स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 67 लाख 3 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत योजना से निस्तारी, भू-जल संवर्धन, पेयजल आवागमन एवं किसानों द्वारा स्वयं के साधन से 40 हेक्टेयर में खरीफ एवं 20 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसलों की सिंचाई होगी। सिंचाई योजना के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल