Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



मेदिनीपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। मेदिनीपुर के केरानितला इलाके में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन फ्लैट से गिर कर 68 वर्षीय महिला प्रीति बनर्जी की मौत हो गईं। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और परिवार को दी।
जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही हैं। घटना होटल हिंदुस्तान लॉज के विपरीत दिशा में बन रहे फ्लैट के छठे तल से हुई। मृतका के पति रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं।
मृतका के परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि वे घटना को लेकर स्तब्ध हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि यह किसी दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का परिणाम है या महिला ने जानबूझकर कदम उठाया।
मेदिनीपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों ने कहा कि अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता