मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर नक्सलबाड़ी में लोगों को मिली बड़ी सौगात
सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर और दक्षिण रथखोला क्षेत्र के निवासियों के लिए सोमवार को खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) सेवा से वंचित इन दोनों
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की गाड़ी की शुरुआत करते स्थानीय जनप्रतिनिधि


सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर और दक्षिण रथखोला क्षेत्र के निवासियों के लिए सोमवार को खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) सेवा से वंचित इन दोनों इलाकों में आखिरकार इस परियोजना की शुरुआत कर दी गई।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के नाम का केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं और उनकी दीर्घायु की कामना की गई। इसके साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के दिन ही गाड़ी ने इलाके में घूम-घूमकर कचरा संग्रह का कार्य शुरू कर दिया है।

इस पहल से स्थानीय लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब रथखोला क्षेत्र साफ-सुथरा और स्वच्छ रहेगा, जिससे इलाके को रोगाणुमुक्त बनाए रखने में मदद मिलेगी।

ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि पहले नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत सात क्षेत्रों में कचरा संग्रह किया जा रहा था, जबकि अब रथखोला के उत्तर और दक्षिण इन दो नए क्षेत्रों को भी इस सेवा में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर शुरू की गई इस सेवा को स्थानीय लोग एक बड़ी सौगात के रूप में देख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार