Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायचूर, (कर्नाटक), 6 जुलाई (हि.स.)। रायचूर जिले के लिंगासुगुर तालुक के यरगुंटी गांव में मोहर्रम उत्सव के दौरान अलावी कुएं (अग्निकुंड) को पार करते समय एक व्यक्ति की आग में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान यरगुंटी गांव के रहने वाले तैतीस वर्षीय हनुमंत के रूप में की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की वजहों का पता लगाने में जुट गयी है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार यरगुंटी गांव में मोहर्रम के अवसर पर अलावी कुंआ (अग्निकुंड) तैयार किया गया था। उसी अलावी कुएं को पार करते समय हनुमंत का पैर लकड़ी में फंस गया और वह तेज जलती हुई आग में गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद उन्हें लिंगासुगुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, यरगुंटी गांव में मोहर्रम पर्व को हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर मनाते हैं। पर्व के नवें दिन पंजारों की शोभायात्रा निकाली जाती है और दसवें दिन देवी-देवताओं की शोभायात्रा के साथ समापन होता है। इस दौरान अग्निकुंड जलाकर उसकी परिक्रमा करने की परंपरा है। इसी रस्म के दौरान यह हादसा हुआ।
लिंगासुगुर थाना पुलिस की ओर से इस मामले में एक मुकदमा दर्द किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस हादसे की वजहों का पता लगाने में जुटी है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा