मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे सिद्धारमैया : यतींद्र
मैसूर, 27 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और विधायक डॉ. यतींद्र सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया है कि राज्य में किसी तरह के नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है। मैसूर में पत्रकारों
Yatindra


मैसूर, 27 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और विधायक डॉ. यतींद्र सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया है कि राज्य में किसी तरह के नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है।

मैसूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे और इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है।

यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, सिद्धारमैया के नेतृत्व पर किसी तरह का संदेह नहीं है। उन पर कोई आरोप नहीं है और उन्हें पद से हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह अगले ढाई साल तक मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस आलाकमान ने नेतृत्व परिवर्तन या सत्ता-साझेदारी के किसी फॉर्मूले पर चर्चा नहीं की है। उनके अनुसार इस पूरे विवाद में कुछ लोगों की निजी राय को बेवजह बढ़ावा दिया जा रहा है।

विधायकों के समर्थन संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को कांग्रेस विधायकों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और इस विषय में संख्या पर चर्चा बेवजह है। यह पार्टी का आंतरिक विषय है और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।

आदिचुंचनगिरी मठ के स्वामीजी द्वारा डीके शिवकुमार के समर्थन में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, पार्टी का नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद किसे मिलना चाहिए, यह पार्टी विधायकों और आलाकमान का निर्णय होता है। इस विषय में बाहरी हस्तक्षेप अनावश्यक और अनुचित है।

कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व से जुड़ी चर्चाओं के बीच यह बयान राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा