बहन के प्रेमी ने साथियों संग भाई को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए


मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ लोगों से पूछताछ करते हुए


मृतक शमशेर चौहान की फाइल फोटो


जौनपुर,30 जुलाई (हि.स.)। केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत मुफ्तीगंज के पैसेवा गांव में बुधवार को उस समय हड़कम मच गया जब चौहान बस्ती में एक युवक को मनबढ़ों ने दिनदहाड़े उसके घर के पास चाकू और कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक के घर में एक 18 वर्षीय लड़की से गांव के बगल के एक लड़के से इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी। शमशेर चौहान (25) वर्ष मुम्बई में रहते थे धान की खेती करने के लिए वह इसी माह घर आये थे मृतका की बहन बारहवीं की छात्रा है। आरोप है कि पड़ोस के गांव का एक व्यक्ति आये दिन उसकी बहन को आते जाते परेशान करता था। इस बात की जानकारी जब मृतक शमशेर को हुई तो उसने परेशान कर रहे युवक शिवम सिंह को मना किया और दोबारा नही करने की चेतावनी दिया था। बुधवार मृतक का भाई सूरज चौहान गांव के सरकारी ट्यूबेल पर पाइप डालने का कार्य कर रहा था तभी चार लोग वहां पहुंचे और सूरज की पिटाई शुरू जब इस बात की जानकारी शमशेर को हुई तो वह भागता हुआ भाई को बचाने जा रहा था जैसे ही गांव के गोदाम के पास पहुंचा तभी मनबढों ने शमशेर को कुल्हाड़ी मार दी और चाकुओं से हमला कर दिया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव के शमशेर चौहान नामक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उसे कई जानलेवा चोटे आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । इलाज हेतु अस्पताल ले जाने लगी तो उसकी मौके पर मौत हो गई। इस संबंध में जब गहनता से जांच की गई। तब ये निकल कर आया है कि इनके घर में एक 18 वर्षीय लड़की है। गांव के बगल का एक 16 वर्षीय लड़का शिवम उससे बात करता था। शिवम ने 9 जुलाई के आसपास लड़की को मनमाड जाने के लिए प्रेरित किया था। लेकिन बाद में लड़की भंडारी स्टेशन से लौट कर आ गई। शिवम एक साल से उक्त लड़की से इंस्ट्राग्राम पर बातचीत किया करता था। इसी क्रम में दोनों परिवारों के बीच शादी की रजामंदी बन रही थी। मगर बाद में शादी नहीं करने की बात भी आई। इसी में विवाद बढ़ा। इस संबंध में 18 तारीख को शिवम व मृतक के परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई थी। बाद में दोनों पक्षों में सुलह कर लिया गया था। इस क्रम में प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शिवम की तरफ से बगल के गांव के तीन युवक प्रिंस पुत्र शशि सिंह ,यीशु पाठक पुत्र बबलू पाठक,कौशल सिंह पुत्र बबलू सिंह तीन लोग आए थे और शमशेर व सूरज के ऊपर हमला किया था। जिसमें सूरज को हल्की चोटे आई है। वहीं शमशेर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें शमशेर की मृत्यु हो गई। वहीं पर मृतक के परिजनों की तरफ से चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है। कई टीमों को गठित किया गया है। जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही करने के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव