Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 31 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस की सक्रियता से एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी चोट पड़ी है। गांजा तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।
अंबिकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा आज जानकारी दी गई है कि 30 जुलाई को अंबिकापुर कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामानुजगंज रोड स्थित संजय पार्क के पास दो संदिग्ध व्यक्ति सफेद प्लास्टिक बोरे में अवैध गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी की और मौके पर दो युवकों को पकड़ लिया, जिनके पास एक सफेद प्लास्टिक बोरा था।
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान (1) शिवांशु कुमार चंद्रवंशी, पिता स्व. अन्तु सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी गिरधरपुर, थाना करागढ़, जिला रोहतास (बिहार) और (2) हिमांशु पटेल, पिता स्व. उपेंद्र चौधरी, उम्र 23 वर्ष, निवासी तेन्दुबहार बलिगांव, थाना राजपुर, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में दी। बोरे की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे यह मादक पदार्थ उड़ीसा से खरीदकर लाए थे और अंबिकापुर में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध क्रमांक 519/25 दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और आज गुरुवार को न्यायालय में पेश कर दिया है।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, आरक्षक अतुल सिंह, दीपक पांडेय, संजीव चौबे, विशाल पाठक व दीपक दास की अहम भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह