जीआरपी ने ट्रेन से युवक काे धक्का देने वाले आराेपित काे किया गिरफ्तार
जीआरपी ने ट्रेन से युवक काे धक्का देने वाले आराेपित काे किया गिरफ्तार


औरैया, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीते दिनाें चलती ट्रेन (कानपुर टूंडला मेमू) में युवक से मारपीट और धक्का देने के मामले

में जीआरपी ने आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में युवक के दाेनाें पैर कट गए थे।

इटावा जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 28 जुलाई को कंचौसी नगर पंचायत के बान बाजार मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार कानपुर गया था। मुकेश कानपुर टूंडला मेमू ट्रेन से वापस लाैट रहा था। उसी ट्रेन में नगला लालजू (रूरुगंज, बिधूना) निवासी अनुज यादव पुत्र शिवनाथ सिंह का मुकेश से किसी बात काे लेकर कहासुनी हाे गई और उसने मारपीट कर दी। इसके बाद ट्रेन से उतरते समय उसे अनुज ने मुकेश काे

धक्का दे दिया। ट्रेन के नीचे गिरने से मुकेश के दोनों पैर कट गए। इस मामले में जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आराेपित अनुज यादव पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया और आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजते हुए कार्यवाही की गई है।

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में पीड़ित युवक के दोनों पैर कट गए हैं और अभी भी कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार