नगर पालिका का वरिष्ठ सहायक पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते ​गिरफ्तार
नगर पालिका का वरिष्ठ सहायक पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते ​गिरफ्तार


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सिरोही टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर पालिका शिवगंज जिला सिरोही के वरिष्ठ सहायक स्टोर शाखा प्रभारी एवं अतिरिक्त चार्ज सफाई निरीक्षक नरेश कुमार को परिवादी के सामग्री सप्लाई के बिलों को पारित करने के एवज में पन्द्रह प्रतिशत के हिसाब से पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी सिरोही को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा नगर पालिका शिवगंज में प्लास्टिक डस्टबिन, लोहे का स्टैंड एवं अन्य सामग्री की सप्लाई के विभिन्न बिल भुगतान के लिए नगर पालिका में पेंडिंग थे। जिसमें से एक बिल के भुगतान के लिए नोटशीट तैयार की गई एवं उक्त बिल पारित करने की एवज में वरिष्ठ सहायक स्टोर शाखा प्रभारी एवं अतिरिक्त चार्ज सफाई निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा 15 प्रतिशत कमीशन राशि के हिसाब से 15 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक स्टोर शाखा प्रभारी एवं अतिरिक्त चार्ज सफाई निरीक्षक नरेश कुमार को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश