बलरामपुर : 92 किलो गांजा बरामदगी मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन भी जब्त
92 किलो गांजा बरामद मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन भी जब्त


बलरामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के वाड्रफनगर पुलिस ने एक यात्री बस से 92 किलो गांजा बरामद के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर एंड-टू-एंड कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार आरोपित उड़ीसा के सुंदरगढ़ से अंबिकापुर गांजा डिलीवर करता था। उसके पास से पुलिस ने एक ऑटो वाहन भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस की विवेचना अभी जारी है।

बलरामपुर पुलिस से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बीते दिनों एक यात्री बस से वाड्रफनगर पुलिस ने 92 किलो गांजा जब्त किया था। जिसमें चार आरोपितों की गिरफ्तारी पूर्व में की गई थी। पुलिस की एंड-टू-एंड कार्रवाई के दौरान एक और आरोपित इस तस्करी में शामिल था। गांजा को उड़ीसा के सुंदरगढ़ से अंबिकापुर डिलीवरी किया करता था। आरोपित जोगराज सिंह (25 वर्ष) सुंदरगढ़ निवासी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त कर आज गुरुवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि, इस मामले में विवेचना जारी है। संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय