दिल्ली की महिला की हत्या कर शव नाले में फेंका, प्रेमी गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसीपी


गाजियाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली निवासी एक महिला की उसी के प्रेमी ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा महिला का प्रेमी है और उसने महिला के गहने हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

एसीपी प्रियांशी पाल ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में बुधवार को अज्ञात महिला का शव सैन विहार नाले में पडा मिला था। पुलिस टीम ने महिला के शव को नाले से बाहर निकालकर शव का पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की । इस अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त पूजा निवासी दिल्ली के रूप में हुई। हत्या करने तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से नाले में फेकने वाले अभियुक्त की तलाश के लिए घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया तथा मैनुअल इन्पुटस के आधार पर घटना का 10 घंटे के भीतर सफल अनावरण किया गया ।

आरोपी नजर मोहम्मद उर्फ राजू उर्फ नाजिम निवासी मस्जिद वाली गली सैन विहार थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता असौडा पैठ इकरा स्कूल के पास थाना कोतवाली देहात हापुड को गिरफ्तार किया गया।

उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल ईंट बरामद की गयी । पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मैं मृतका को काफी समय से जानता था तथा मेरी मृतका पूजा से दोस्ती थी। और 04 साल पहले हमारा एक दूसरे के घर आना जाना था परन्तु उसके बाद हम दोनों का एक दूसरे से सम्पर्क टूट गया था, परन्तु कुछ समय पहले मेरी मुलाकात फिर से मृतका पूजा से हो गयी थी और फिर से मेरा मृतका पूजा के घर आना-जाना हो गया था। 26 जुलाई को मृतका पूजा मुझसे मिलने के लिए मेरे कमरे पर आयी थी,उसके पास कुछ सोने चांदी के गहने थे । जिनके लालच में आकर मैंने रात्रि में मृतका पूजा के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से अपनी स्कूटी के आगे पायेदान पर रखकर शव को सैन विहार नाले में हाईवे के किनारे डाल दिया था । मुझे इस बात की जानकारी थी कि मृतका पूजा का कोई परिजन उसके साथ नही रहता है तो उसकी कोई जानकारी नही करेगा। मृतका के पास 01 मोटी सोने की चैन थी जिसको बेच कर 93 हजार रुपये आये थे उनमे से मैंने 01 छोटी सोने की चैन बनवा ली तथा कुछ पैसे खर्च हो गये । मुझसे जो 39 हजार 500 रुपये व सोने की चैन व चांदी की पायल आदि बरामद हुए है ये वे ही है जिनके लालच में आकर मैंने मृतका की हत्या कर दी थी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली