सदर बाजार में लगी आग में फटा छोटा घरेलू सिलेंडर
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। उत्तरी जिले के सदर बाजार इलाके में मामूली आग की चपेट में आने से छोटा घरेलू सिलेंडर फट गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत या घायल की सूचना नह
सदर बाजार में लगी आग में फटा छोटा घरेलू सिलेंडर


नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। उत्तरी जिले के सदर बाजार इलाके में मामूली आग की चपेट में आने से छोटा घरेलू सिलेंडर फट गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत या घायल की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब 6:55 मिनट पर सदर बाजार की प्रताप मार्केट में चौथी मंजिल की छत पर बने कच्चे मकान में अचानक लग गई। धीरे-धीरे बढ़ती आग की चपेट में छोटा घरेलू सिलेंडर आ गया और उसमें तेज विस्फोट हुआ। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी