सवा करोड़ रुपये की चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में एक कारोबारी के घर हुई करीब सवा करोड़ रुपये की चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। वारदात को कारोबारी के नौकर ने ही अंजाम दिया था। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि स्पेशल
सवा करोड़ रुपये की चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में एक कारोबारी के घर हुई करीब सवा करोड़ रुपये की चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। वारदात को कारोबारी के नौकर ने ही अंजाम दिया था।

डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल क इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित घरेलू नौकर अनिल कुमार उर्फ करण (21) है। वह कारोबारी के घर से 1.25 करोड़ रुपये चुराकर फरार हो गया था। पुलिस ने वारदात में इसके सहयोगी दीपक कुमार (26) को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक करोड छह लाख 50 हजार रुपये केश बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

डीसीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गत छह मई को शालीमार बाग थाने में कारोबारी संजय अग्रवाल ने घर में चोरी की शिकायत दी थी। उन्होंने पुलिस का बताया कि घर की अलमारी से करीब सवा करोड़ रुपए गायब हैं। इस घटना के बाद से उनका घरेलू नौकर अनिल भी लापता है। उसका फोन भी बंद है। उन्होंने करीब एक माह पहले ही उसे नौकरी पर रखा था। इस बाबत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्र दहिया, सोमवीर, एचसी नरसी, सचिन चिकारा, नवीन नरवाल, जोगिंदर आदि की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपित अनिल को गाजियाबाद से धर दबोचा। उसने दीपक के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने दीपक को भी गाजियाबाद से पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ छह लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों ने लालच में आकर चोरी की बात कबूल की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी