Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। दक्षिण-पूर्व जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक कुख्यात लुटेरे और झपटमार अमन उर्फ अमान उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी से पुलिस ने चार आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित अमन दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और नई दिल्ली जिलों में सक्रिय था और केटीएम ड्यूक बाइक पर सवार होकर झपटमारी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। वह थाना अमर कॉलोनी में दर्ज एक लूट के मामले में वांछित था।
डीसीपी के अनुसार आरोपी को पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह लंबे समय से झपटमारी और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। उसका साथी आमिर इन घटनाओं में उसके साथ शामिल था। अमन लूटे गए मोबाइल फोन आमिर को जाफराबाद स्थित बाबुल्लाह शाह मदरसे के पास देता था और बदले में नकद राशि प्राप्त करता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी