Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने नकली किताबों के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राम देव गुप्ता के रूप में हुई है। वह सोनिया विहार इलाके में नकली किताबों का भंडारण और वितरण कर रहा था। पुलिस ने चार अलग-अलग ठिकानों से करीब 9546 नकली पुस्तकें, 1471 होलोग्राफिक स्टीकर और अन्य प्रकाशकों की एक लाख से अधिक फर्जी किताबें जब्त की हैं। मामला कॉपीराइट अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि तीन मई को द्वारका निवासी उत्कर्ष राज ओझा ने खजूरी खास थाने में शिकायत दर्ज कराई।वह भारती भवन पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा एस. चंद एंड कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने बताया कि सोनिया विहार क्षेत्र में उनकी कंपनियों की नकली किताबें बेची जा रही हैं। पुलिस ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। डीसीपी के अनुशार जिले की एएटीएस और डीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने सोनिया विहार, गली नंबर 12, पार्ट-3 में छापा मारकर आरोपी राम देव गुप्ता को दबोचा। आरोपी के पास से 3300 नकली पुस्तकें जब्त की गईं, जो भारती भवन और एस. चंद के नाम से थीं।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है और पहले भी ऐसे ही मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपित की निशानदेही पर टीम ने तीन अन्य स्थानों पर छापेमारी की, जहां से 6246 और नकली किताबें तथा हजारों होलोग्राफिक स्टीकर और अन्य प्रकाशनों की लाखों की नकली किताबें बरामद की गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी