Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से लोगों को शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तीन स्मार्टफोन, दो सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
दक्षिण पश्चिम जिलेके डीसीपी सुरेंद्र चाैधरी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपिधाें की पहचान प्रशांत जांगिड़ (25) और प्रद्युम्न सिंह चौहान (26) के रूप में हुई है। यह दोनों राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं।
डीसीपी के अनुसार आरोपितों ने पालम गांव निवासी सैमुअल थॉमस शिकायतकर्ता से 36.48 लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस पूछताछ में
शिकायतकर्ता ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2023 के दौरान उन्हें व्हाट्सएप पर एक ट्रेडिंग ट्रेनिंग कैंप के बारे में बताया गया। जिसमें एक अर्जुन कपूर नामक व्यक्ति द्वारा निवेश की सलाह दी जाती थी।
इस बीच आरोपित ने उन्हें एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। शुरुआत में उन्हें कुछ पैसे वापस भी मिले जिससे पीड़ित को विश्वास हुआ।लेकिन जब पीड़ित ने बड़ी राशि निकालनी चाही तो उसे रोका गया और संपर्क टूट गया। पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने मामलेकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में पाया गया कि आरोपितों ने कई शेल कंपनियों के नाम पर म्यूल (फर्जी) बैंक खाते खुलवाए थे। एक खाते की पहचान पीके इंटरप्राईज के नाम से चिड़ावा, राजस्थान में हुई। जहां से लगभग छह करोड़ रुपये की अवैध लेनदेन की गई थी।
तकनीकी निगरानी और डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस ने मोहाली (पंजाब) और आगरा (उप्र) में छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे धोखाधड़ी की रकम को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर निकाल लेते थे।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी