Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 09 मई (हि.स.)। जिला नियोजनालय कटिहार के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया। संयुक्त श्रम भवन परिसर, डहेरिया में आयोजित मेले का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियोजन मेला निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि श्रम संसाधन विभाग का यह बहुत अच्छा पहल है जिसमें एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्र के कई नियोजक युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित हैं।
जिला नियोजन पदाधिकारी कटिहार ने युवाओं को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दे रही है, जिससे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर से बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक डीआरसीसी ने बताया कि सरकार युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण दे रही है और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु चार लाख तक का ऋण दे रही है। इस नियोजन मेले में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह