Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,09 मई (हि.स.)।एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देशी कट्टा लहराने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रामगढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना 7 मई को पचभिडिया गांव की है, जहां एक व्यक्ति की पुत्री के मटकोर कार्यक्रम के दौरान दिवाकर मिश्रा नामक युवक ने बैंड-बाजे की धुन पर देशी कट्टा लहराते हुए नाचना शुरू कर दिया। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का फोटो खींच लिया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया।
फोटो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने पचभिडिया गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दिवाकर मिश्रा के पास से एक देशी कट्टा, एक नाली बंदूक, तलवार, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।साथ ही पुलिस हथियार कहां से लाए गए और किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में तो इनका इस्तेमाल नहीं हुआ है,इसकी भी जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार