Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,09 मई (हि.स.)। जिले के चकिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार पहली बार 71 जोड़े का आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमे 69 जोड़े ने वैदिक रीति रिवाज़ से एक साथ जीवन निभाने का वचन दिया। वही दो जोड़े ने निकाह कबूल कर जन्मों जन्मान्तर एक साथ जीने का संकल्प लिया। आदर्श सामूहिक विवाह के बैनर तले समारोह आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या स्थानीय गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए विवाहोत्सव में सभी जोड़े के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया था। जहां पर पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चारण से विवाह कराया जबकि दो जोड़े को मुस्लिम धर्म गुरुओं ने निकाह कुबूल कराया।
इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भले ही विवाह की रस्मे अपने अपने रीति रिवाज से सम्पन्न हुई। मगर सभी के लिए भोजन एक पंडाल के नीचे था। इस विवाह में भोजन खिलाने दौरान मेहमान वही मेजबान वही थे, जहां पर लोग छक कर भोज का आनंद लिया। इस दौरान सभी वर वधू को फर्निचर समेत अन्य सामग्री देकर विदा किया गया। साथ ही बाहर से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में भाग लेने आए ढाका विधायक पवन जायसवाल ने विवाहोत्सव समेत आयोजन मंडल की सराहना की। इस बाबत आदर्श सामूहिक विवाह समिति के संयोजक पवन सर्राफ ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में शादी के होने वाले खर्च के दर्द को महसूस किया तथा सामूहिक रूप से विवाह करने का संकल्प लिया गया। बीते कई महीनों के अथक परिश्रम के बाद आयोजन समिति के उप सभापति सुभाष कुमार, रौशन कुमार, प्रवीण सम्राट,मो शौकत आदि के सहयोग से विवाहोत्सव सफल हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार