एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने मानव तस्कर से नाबालिग लड़की को कराया मुक्त
माेतिहारी, 9 मई (हि.स.)। एसएसबी 47वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने रक्सौल बॉर्डर से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया है।बताया गया है,कि नाबालिग के साथ जा रहे मानव तस्कर संदेह के आधार पर रोकर पूछताछ किया गय
मानव तस्कर से मुक्त लड़की एसएसबी टीम के साथ


माेतिहारी, 9 मई (हि.स.)। एसएसबी 47वाहिनी की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने रक्सौल बॉर्डर से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया है।बताया गया है,कि नाबालिग के साथ जा रहे मानव तस्कर संदेह के आधार पर रोकर पूछताछ किया गया तो लड़की व व्यक्ति द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दे सके,तो इसकी सूचना प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण को दिया गया। जब लड़की की काउंसिलिंग की गई तो पता चला कि गांव के ही किसी व्यक्ति से महीनों से स्कूल जाने के क्रम में बातचीत के दौरान दोस्ती हुई थी।

लड़की ने बताया कि काल्पनिक नाम मनोज कुमार सिंह हमे अपने घर वालों से बिना बताए मुझे घर से भागने के लिए बोला था और कल रात्रि लगभग 10:00 बजे हम घर से भाग कर रक्सौल बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे। नेपाल में कहां और कौन से जगह पर जाना है मुझे पता नहीं था।वहां जाकर शादी करने और नौकरी करने की बात हुई थी। लड़की का काल्पनिक नाम मनिता कुमारी उम्र 15 वर्ष लगभग थाना नौतन पश्चिमी चम्पारण जिला की एक गांव की रहने वाली है।

हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट 47 वाहिनी एसएसबी ने घर वालों से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि नजदीकी थाना नौतन में गुमशुदगी एवं अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

नौतन पुलिस के आने तक व्यक्ति व लड़की को अगली प्रक्रिया हेतु एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण द्वारा अग्रिम प्रक्रिया के लिए हरैया थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार