Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष रौनक खत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह से परीक्षा तिथियों को स्थगित करने की मांग की।
खत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अप्रत्याशित तनाव को देखते हुए देश भर के कई छात्र जो तैयारी के लिए छुट्टी पर घर गए थे। अब वह यहां आने से घबरा रहे है। सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा तिथियों को स्थगित कर देना ही बेहतर रहेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता चिंतित हैं। बच्चों की सुरक्षा भय के कारण अपने बच्चों को घर वापस बुला रहे हैं।
खत्री ने बताया कि परीक्षाएं 13 मई से शुरू होने वाली हैं लेकिन मौजूदा स्थिति ने छात्रों और उनके परिवारों में चिंता पैदा कर दी है।
उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों के मद्देनजर डूसू के सदस्यों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह से सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा तिथियों को स्थगित करने पर विचार करने और उन्हें आगे बढ़ाने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी