हत्या के प्रयास के माले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (उत्तर क्षेत्र-II) ने चार महीने से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें की पहचान संतोष उर्फ जय (29) और पुनीत उर्फ पुन्नू (27) के रूप में हुई है। दोनों समायपु
हत्या के प्रयास के माले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (उत्तर क्षेत्र-II) ने चार महीने से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें की पहचान संतोष उर्फ जय (29) और पुनीत उर्फ पुन्नू (27) के रूप में हुई है। दोनों समायपुर बदली के रहने वाले है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपिताें पर इस वर्ष जनवरी में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप था।

हमले की थी साजिश

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार को बताया कि 19 जनवरी 2025 की शाम को प्रियंश यादव उर्फ प्रिंस अपने दोस्तों के साथ समायपुर बदली इलाके में मौजूद था। तभी आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के पेट और जांघ पर चाकू से वार किया। इस मामले में थाना समायपुर बदली में मामला दर्ज किया गया था। स्थानीय पुलिस ने दो हमलावरों को पहले ही पकड़ लिया था। जिनमें एक नाबालिग शामिल था। जबकि संतोष और पुनीत घटना के बाद से फरार थे।

डीसीपी के अनुसार फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मा सौंपा गया। जांच टीम को सूचना मिली कि दोनों फरार आरोपित द्वारका मोड़ के पास आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और दोनों को दबोचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी