Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा थाना पुलिस ने डकैती के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों
की पहचान मनीष उर्फ तोतू, जुबैर, सादिक और साबिर उर्फ राजू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि राजू 25, मनीष 10, सादिक 12 और जुबैर दो मामलों में पहले से शामिल रहे हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने डकैती में अपनी संलिप्तता कबूल की और अपने एक अन्य साथी के बारे में जानकारी दी। आगे की जांच में पता चला कि इस डकैती से कुछ ही समय पहले इन्होंने थाना न्यू उस्मानपुर क्षेत्र में भी एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक चोरी की बाइक, एक लोहे की रॉड, दो टोपी और एक हेलमेट बरामद किया है| पुलिस के अनुसार छह मई की सुबह पांच बदमाशों ने एक दूध कारोबारी के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने चाकू की नोकपर पीड़ित से सात हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटा और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान कर चारों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस इनके पांचवें साथी की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी