युवक 9.31 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
नाहन, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नशा माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चिट्टा तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से 9.31 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार किय
कमरऊ का युवक 9.31 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार


नाहन, 30 नवंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नशा माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चिट्टा तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से 9.31 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया।

एसयूआई टीम कोलर, धोलाकुआं, माजरा और पांवटा साहिब क्षेत्र में गश्त के साथ-साथ गुप्त सूचनाएँ एकत्र कर रही थी। इसी दौरान टीम को विश्वसनीय सूचना मिली कि कपिल ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह, निवासी कमरऊ, लंबे समय से चिट्टा/स्मैक बेचने के धंधे में सक्रिय है और आज वह उत्तराखंड से यमुना पुल बैरियर के रास्ते पांवटा साहिब की तरफ चिट्टा लेकर आने वाला है।

सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर जाल बिछाया और कुछ देर बाद आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 9.31 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई।

बरामदगी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्‍चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ सख़्त अभियान चला रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर