कंसा मैदान विवाद सुलझा: स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की संयुक्त बैठक में बनी सहमति
मंडी, 30 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिले की बल्ह घाटी के ऐतिहासिक कंसा मैदान को बचाने के लिए आंदोलन पर उतरे लोगों के गुस्से को देखते हुए इसका कोई सर्वमान्य हल निकालने के लिए उपमंडल बल्ह प्रशासन ने बड़ी पहल की है। दो बार लोग यहां पर धरना प्रदर्शन कर चुके है
संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी।


मंडी, 30 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिले की बल्ह घाटी के ऐतिहासिक कंसा मैदान को बचाने के लिए आंदोलन पर उतरे लोगों के गुस्से को देखते हुए इसका कोई सर्वमान्य हल निकालने के लिए उपमंडल बल्ह प्रशासन ने बड़ी पहल की है। दो बार लोग यहां पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। शनिवार को तो गुस्साए लोगों ने सड़क भी जाम कर दी थी। उपमंडलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी व डीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे मगर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। रोचक तो यह रहा कि भाजपा के विधायक इंद्र सिंह गांधी, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, एपीएमसी के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता संजीव गुलेरिया, वामपंथी एवं किसान सभा के नेता जोगिंदर वालिया व उनके साथी भी दलगत राजनीति से उपर उठकर एक साथ आ गए थे और आंदोलनकारियों के साथ खड़े होकर कंसा खड्ड में डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा कंसा खड्ड में लगाई जा रही सुरक्षा दीवार का काम बंद करने की मांग करने लगे थे। गौरतलब है कि एक तरफ ऐतिहासिक कंसा मैदान है और दूसरी तरफ डीएवी स्कूल है। बीच में कंसा खड्ड बहती है। यहां पर डीएवी स्कूल को जमीन लीज पर मिली हुई है और कंसा खड्ड से हो रहे भारी कटाव को रोकने के लिए प्रबंधन द्वारा खड्ड के साथ सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है। लोगों का आरोप है कि इससे कंसा मैदान की तरफ खड्ड का बहाव होगा व मैदान खत्म हो जाएगा। बल्ह के अधिकांश बड़े कार्यक्रम व खेलें इसी मैदान में होती हैं। मामला कोर्ट में भी गया था जहां से फैसला डीएवी स्कूल प्रबंधन के पक्ष में आया। ऐसे में प्रशासन के हाथ भी बंध गए थे मगर लोगों के आंदोलन व सभी दलों के इस पक्ष में आ जाने से रविवार को एक संयुक्त बैठक उपमंडलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी ने अपने कार्यालय में की जिसमें सर्वसहमति से तय हुआ कि 12 दिन तक काम को बंद रखा जाएगा। इसी बीच डीएवी स्कूल के लिए 5 बीघा जगह चयन करने का प्रयास होगा। कोशिश होगी कि सभी पक्षों के राय से कोई जगह लीज के लिए दी जाए ताकि मैदान को भी खतरा न हो और स्कूल भी सुरक्षित जगह पर बन जाए। उपमंडलाधिकारी स्मृतिका नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक इंद्र सिंह गांधी, एपीएमसी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, डीएवी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह गुलेरिया, स्कूल प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा, किसान सभा के अध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया, परस राम, दिनेश, डीएसपी, तहसीलदार आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा