Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 30 नवंबर (हि.स.)। हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा अमोदिनी प्रकल्प के तहत मेहनतकश पात्र विधवाओं के लिए रविवार को बचत भवन ऊना में फ्री राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेवी एवं अग्रणी उद्यमी सतीश शर्मा उपस्थित हुए,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे समाज के हर वर्ग को आगे बढऩे का समान अवसर मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था लंबे अर्से से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह ने लोगों को समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अब जिला ऊना में भी अनेक संस्थाए समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने बताया कि परिषद द्वारा 2013 से अमोदनी राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक वर्ष के लिए महिलाओं का चयन होता है। उन्होंने कहा कि अभी तक 700 से अधिक महिलाओं को 55 लाख रुपए की राशन सामग्री व अन्य मदद इस प्रकल्प के तहत दानवीर सहयोगियों की मदद से की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 68 ऐसी महिलाओं को चयनित किया गया है।
कार्यक्रम का समापन डॉ. रविंद्र सूद द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इन छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र कार्यक्रम में मुख्यातिथि सतीश शर्मा व कार्यक्रम अध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा ने 7 मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियाँ और आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें बी.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा तनु को फीस के रूप में 37,500 रूपए,हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय की बीसीए द्वितीय समैस्टर की छात्रा शिवानी व तमन्ना को पूर्ण सेमेस्टर फीस के रूप मे 6,525 प्रत्येक,कन्या कालेज की ही बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अदिति राणा को पूर्ण सेमेस्टर फीस के रूप में 5,325 रूपए, हिमकैप्स कालेज की अंतिम वर्ष नर्सिंग छात्रा प्रियंका निवासी ऊपरला सोहरला को फीस सहायता के रूप में 5,100 रूपए दिए गए। जबकि वार्ड10 ऊना की विधवा आशा देवी को उनके पुत्र के उपचार के लिए 5100 रूपए व बौल गांव की एक मेधावी विद्यार्थी दलजीत कौर को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु 2,000 प्रतिमाह मार्च 2026 तक फीस अदा करने के लिए प्रदान किए गए। 68 विधवाओं को दिए गए राशन बैग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सतीश शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा ने दानदाताओं के सहयोग से रूपए 1,53,000 मूल्य के 68 राशन बैग विधवा महिलाओं को वितरित किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल