युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने विधायक प्रकाश राणा से की मुलाकात कर बनाई रणनीति
युवा मोर्चा पदाधिकारी


मंडी, 02 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा लडभड़ोल मंडल के पदाधिकारी आज विधायक प्रकाश राणा के निवास स्थान पर मिले। इस दौरान संगठन की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण ही भारतीय जनता पार्टी की असली शक्ति है। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती के लिए सभी युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा